वर्कर्स कॉलेज में संस्कृत संभाषण शिविर 10 दिसंबर से
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के संस्कृत विभाग की ओर से 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर 10 दिसंबर को आरंभ हो रहा है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा. शिविर में संस्कृत के विद्यार्थी और संस्कृत प्रेमियों को इस भाषा में संभाषण करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के संस्कृत विभाग की ओर से 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर 10 दिसंबर को आरंभ हो रहा है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा. शिविर में संस्कृत के विद्यार्थी और संस्कृत प्रेमियों को इस भाषा में संभाषण करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही उपयोगी पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करायी जायेगी़ यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ प्रसून दत्त सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि संस्कृत एक क्लासिकल भाषा है, जिसका एक अलग वैशिष्ट्य एवं महत्व है़ व्याकरण की दुरूहता के कारण संस्कृत को प्राय: अप्रासंगिक कह दिया जाता है, जबकि वास्तविकता बिल्कुल अलग है़ इसका व्याकरण बिल्कुल सरल, सूत्रात्मक तथा वैज्ञानिक है़ अत: शिविर में सहज तरीके से संस्कृत बोलने और लिखने का अभ्यास किया जा सकता है़ शिविर नि:शुल्क होगा, जो प्रतिदिन दोपहर 3.00 से शाम 5.00 बजे तक संचालित होगा. इसमें लगभग 200 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है.
