डॉ भीमराव अंबेदकर का 58वां निर्वाण दिवस मना
फोटो6 केबीआर 1 – बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अंबेदकर चौक पर उपस्थित अतिथि.संवाददाता, किरीबुरूसंविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर का 58वां निर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) किरीबुरू अंबेदकर चौक टाउनशिप में सेवा स्तंभ किरीबुरू द्वारा सादगी समारोह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सेल के किरीबुरू लौह-अयस्क खदान महाप्रबंधक के इमा […]
फोटो6 केबीआर 1 – बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अंबेदकर चौक पर उपस्थित अतिथि.संवाददाता, किरीबुरूसंविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर का 58वां निर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) किरीबुरू अंबेदकर चौक टाउनशिप में सेवा स्तंभ किरीबुरू द्वारा सादगी समारोह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सेल के किरीबुरू लौह-अयस्क खदान महाप्रबंधक के इमा राजू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. साथ ही उनके विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर इमा राजू के अलावा मेघाहातुबुरू लौह-अयस्क खदान उप महाप्रबंधक को. एवं प्रशा. विजय केबिन घोष, किरीबुरू खदान के को. एवं प्रशा. प्रबंधक मुकेश किशोर करण, हिंदी अधिकारी आरएन तिवारी, पीके पात्रा, सोनू सिरका, एचआर कालिंदी, दिनेश प्रधान, जी तिग्गा, सामुवेल जाफरी, सोनाराम गोप, सलाई पूर्ति सहित अन्य गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.