माधव सिंह व जगन्नाथ महतो ने कांगे्रस के समर्थन में किया प्रचार

नीमडीह. चांडिल पश्चिम के जिप सदस्य माधव सिंह मानकी व उप प्रमुख जगन्नाथ महतो ने बातकमकोचा, तनकोचा, रुदिया, चैनपुर, काटिया, हमसादा आदि दर्जनों गांव में ईचागढ़ विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी हिकिम चंद्र महतो के समर्थन में प्रचार किया. नेताद्वय ने मतदाताओं से अपील किया कि ईचागढ़ की स्वाभिमान रक्षा व सर्वांगीण विकास के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:01 PM

नीमडीह. चांडिल पश्चिम के जिप सदस्य माधव सिंह मानकी व उप प्रमुख जगन्नाथ महतो ने बातकमकोचा, तनकोचा, रुदिया, चैनपुर, काटिया, हमसादा आदि दर्जनों गांव में ईचागढ़ विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी हिकिम चंद्र महतो के समर्थन में प्रचार किया. नेताद्वय ने मतदाताओं से अपील किया कि ईचागढ़ की स्वाभिमान रक्षा व सर्वांगीण विकास के लिए भुमिपुत्र को वोट देकर जीतायें.