निर्दलीय प्रत्याशी विश्वनाथ कालिंदी ने समाज से मांगा वोट
चांडिल. ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी विश्वनाथ कालिंदी ने अपने समाज के सदस्यों से उनका बहुमूल्य वोट के रूप में समर्थन मांगा है़ शनिवार को श्री कालिंदी ने तिरुलडीह, हेडेमुली, बाकारकुडी, जानुम, पलाशडीह, चालियामा समेत विभिन्न गांवों का दौरा किया़ इस दौरान उन्होंने कहा कि ईचागढ़ का विकास ईचागढ़ का बेटा ही कर […]
चांडिल. ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी विश्वनाथ कालिंदी ने अपने समाज के सदस्यों से उनका बहुमूल्य वोट के रूप में समर्थन मांगा है़ शनिवार को श्री कालिंदी ने तिरुलडीह, हेडेमुली, बाकारकुडी, जानुम, पलाशडीह, चालियामा समेत विभिन्न गांवों का दौरा किया़ इस दौरान उन्होंने कहा कि ईचागढ़ का विकास ईचागढ़ का बेटा ही कर सकता है़ उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के करीब 60 गांवों में उनके समाज के सदस्य रहते हैं. सभी गांवों के समाज के लोगों के अलावा विकास पसंद अन्य ईचागढ़वासियों से नौ दिसंबर को कोट चुनाव चिह्न पर वोट देने की अपील की है़ उन्होंने कहा कि उनकी जीत ईचागढ़ की माटी का जीत होगी.