ईचागढ़ को अच्छे जनप्रतिनिधि की जरूरत : शैलेंद्र मैथी

झापा (एन) ने चुनाव प्रचार में लगाया जोर फोटो: 06 चांडिल 3प्रतिनिधि, चांडिलतत्कालीन बिहार राज्य के वक्त ईचागढ़ की जो दुर्दशा थी, वह अलग बात था, पर झारखंड बनने के 14 वषार्ें के बाद भी ईचागढ़ को दुर्दशा से छुटकारा नहीं मिला है़ यहां एक अच्छे व नेक जनप्रतिनिधि की जरूरत है. उक्त बातें ईचागढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:02 PM

झापा (एन) ने चुनाव प्रचार में लगाया जोर फोटो: 06 चांडिल 3प्रतिनिधि, चांडिलतत्कालीन बिहार राज्य के वक्त ईचागढ़ की जो दुर्दशा थी, वह अलग बात था, पर झारखंड बनने के 14 वषार्ें के बाद भी ईचागढ़ को दुर्दशा से छुटकारा नहीं मिला है़ यहां एक अच्छे व नेक जनप्रतिनिधि की जरूरत है. उक्त बातें ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से झापा (एन) के प्रत्याशी शैलेंद्र मैथी ने कही़ श्री मैथी शनिवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान पारगामा, काशीडीह, सिंदुरपुर, हाइतिरुल, काडका, जामडीह, चालियामा, सिरुम, कुकडु समेत दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात किया और आने वाले चुनाव में झापा (एन) को फल भरी टोरी चुनाव चिह्न पर वोट देकर ईचागढ़ में स्वच्छ राजनीति की शुरुआत करने का अपील की. उन्होंने बताया कि हाई तिरुल गांव में 250 परिवार रहते है़ं दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के इतने वषोर्ें के बाद भी हाइतिरुल के ग्रामीणों को पीने का पानी नसीब नहीं हुआ है़ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कहते हैं कि हमने ईचागढ़ का विकास किया, पर विकास कहीं नजर नहीं आ रहा है़ गांवों तक जाने के लिए सड़क नहीं बना, लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं़ दूसरी ओर हम चांडिल डैम का पानी औद्योगिक घरानों को बेच रहे हैं और डैम में अपने पुरखों की जमीन कुर्बान करने वालों को प्यासे रखे हैं़ श्री मैथी ने लोगों को ईचागढ़ की किस्मत बदलने के लिए झापा का समर्थन करने का आह्वान किया है़ इस दौरान उन्होंने चालियामा में पार्टी के चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया़

Next Article

Exit mobile version