एनआइओएस रांची में लर्नर इंगेजमेंट एक्टिविटी आयोजित
क्रिएटिव राइटिंग में राजा फर्स्ट फोटो डीबीएमएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रांची स्थित एनआइओएस केंद्र में लर्नर इंगेजमेंट एक्टिविटी का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्य स्तरीय पोस्टर मेकिंग, रोल प्ले और क्रिएटिव राइटिंग कंपीटीशन हुआ. इसमें कदमा स्थित डीबीएमएस कैरियर एकेडमी और डीबीएमएस लिलिपुट स्कूल के बच्चों ने भी हिस्सा लिया […]
क्रिएटिव राइटिंग में राजा फर्स्ट फोटो डीबीएमएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रांची स्थित एनआइओएस केंद्र में लर्नर इंगेजमेंट एक्टिविटी का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्य स्तरीय पोस्टर मेकिंग, रोल प्ले और क्रिएटिव राइटिंग कंपीटीशन हुआ. इसमें कदमा स्थित डीबीएमएस कैरियर एकेडमी और डीबीएमएस लिलिपुट स्कूल के बच्चों ने भी हिस्सा लिया था. इसमें पहली बार दोनों स्कूल मिलाकर बार दस बच्चों ने हिस्सा लिया. पिछले 30 नवंबर को यह प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. ——रिजल्ट रोल प्ले 1- अमृत कौर 2- संदीप थापा 3- कृष्णा नायडू ———–पोस्टर मेकिंग 1- रोशन मुखी 2- सौरभ रॉय 3- रोहित रॉय ———–क्रिएटिव राइटिंग 1- राजा कुमार 2- आदित्य चौहान 3- बिरसा हेसा