गोलमुरी चर्च में प्रभु जन्म मिलन समारोह (दुबेजी 15)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी स्थित संत जोसेफ वेलफेयर सेंटर में शनिवार को ट्राइबल क्रिश्चयन एसोसिएशन की ओर से प्रभु जन्म पर्व मिलन समारोह और संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न कलीसिया के धर्मगुरु एवं लोकधर्मियों ने शिरकत की. पहली बार आयोजित प्रतियोगिता में नौ टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें हिंदी सहित क्षेत्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:02 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी स्थित संत जोसेफ वेलफेयर सेंटर में शनिवार को ट्राइबल क्रिश्चयन एसोसिएशन की ओर से प्रभु जन्म पर्व मिलन समारोह और संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न कलीसिया के धर्मगुरु एवं लोकधर्मियों ने शिरकत की. पहली बार आयोजित प्रतियोगिता में नौ टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें हिंदी सहित क्षेत्रीय भाषाओं में भी गीत पेश किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रांची जीइएल चर्च के विशप एसए भेंगरा, सीतारामडेरा जीइएल चर्च के चेयरमैन एस भेंगरा, एसआइटी गम्हरिया के डायरेक्टर, रांची से फादर आगस्टिन केरकेट्टा मौजूद थे. ट्राइबल क्रिश्चियन एसोसिएशन की स्थापना 1912 में की गयी थी. समारोह में मुख्य रूप से एच होरो, पी खालको, मेनोसिल तिग्गा, गीता तिग्गा, नेहा टोपो, जे कालुंडिया, रोशन हेंब्रम, समीर एक्का, अमृत तिरु व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version