आदित्यपुर की महरोब बीबी की ट्रेन की कटकर मौत
-रेल थाना पहुंचकर परिजनों ने शव की शिनाख्त की वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर मुसलिम बस्ती निवासी महरोब बीबी (60) की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे आदित्यपुर यार्ड में हुई. मृतका शौच के लिए पटरी पर गयी थी. इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गयी. शनिवार शाम चार […]
-रेल थाना पहुंचकर परिजनों ने शव की शिनाख्त की वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर मुसलिम बस्ती निवासी महरोब बीबी (60) की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे आदित्यपुर यार्ड में हुई. मृतका शौच के लिए पटरी पर गयी थी. इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गयी. शनिवार शाम चार बजे आदित्यपुर स्टेशन मास्टर की रिपोर्ट पर टाटानगर रेल पुलिस शव उठाकर टाटा ले गयी. यहां से शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज भेजने की तैयारी में ही थी, तभी आदित्यपुर मुसलिम बस्ती से मृतका के परिजन रेल थाना पहुंचे और शव की शिनाख्त की. शव को रेल पुलिस ने परिजन को सुपुर्द कर दिया. ———————कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तारजमशेदपुर. कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. इस कारण शनिवार को दिल्ली-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति नौ घंटे, दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस सात घंटे, छपरा-टाटा एक्सप्रेस छह घंटे, जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस पांच घंटे, साउथ बिहार और गुवाहाटी चेन्नई एक्सप्रेस दो-दो घंटे लेट रही.