पुण्यतिथि पर याद किये गये बाबा साहब
जमशेदपुर. बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर शनिवार को रेल प्रशासन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सभी ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. चक्रधरपुर डिवीजन कार्यालय में हुए समारोह मंे डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल ने भीम राव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस […]
जमशेदपुर. बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर शनिवार को रेल प्रशासन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सभी ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. चक्रधरपुर डिवीजन कार्यालय में हुए समारोह मंे डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल ने भीम राव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर डिवीजन के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.——————-रेलवे : टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड में भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयीजमशेदपुर. टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड सभागार में शनिवार को भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड के सीनियर डीइइ अभिमन्यु सेठ ने कहा कि भीम राव अंबेडकर राष्ट्र की धरोहर हैं. उनके आदर्शों पर चलकर देश सबल और खुशहाल होगा. इससे पूर्व भीम राव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर डीइइ अजय कुमार, ओबीसी एसोसिएशन टाटानगर के कार्यकारी अध्यक्ष सागर प्रसाद, एडीइइ कुलदीप सिंह, आरबी सिंह, एसी महतो, जीडी महतो, विजंेद्र यादव, नागेंद्र सिंह समेत सभी सुपरवाइजर और स्टॉफ मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन कल्याण भट्टाचार्य ने किया.
