साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद को कथा सागर सम्मान (संपादित)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी के आदर्श नगर निवासी साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद को पटना स्थित भारतीय साहित्य सृजन संस्थान ने कथा सागर सम्मान प्रदान किया है. संस्थान द्वारा डॉ सुरेंद्र प्रसाद को यह सम्मान उनकी पुस्तक अजनबी (55 लघु कथाएं) के लिए प्रदान किया गया है. विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में इस पुस्तक की समीक्षा प्रकाशित हो चुकी […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी के आदर्श नगर निवासी साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद को पटना स्थित भारतीय साहित्य सृजन संस्थान ने कथा सागर सम्मान प्रदान किया है. संस्थान द्वारा डॉ सुरेंद्र प्रसाद को यह सम्मान उनकी पुस्तक अजनबी (55 लघु कथाएं) के लिए प्रदान किया गया है. विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में इस पुस्तक की समीक्षा प्रकाशित हो चुकी है. इससे पूर्व वर्ष 2012 में अखिल भारतीय साहित्यकार-पत्रकार सम्मेलन में उन्हें जबलपुर की साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था कादंबरी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. डॉ सुरेंद्र प्रसाद अब तक 215 लघु कथा-कहानियां और छह व्यंग्य लिख चुके हैं. बागवानी, फिलैटली, पर्यावरण प्रदूषण, होमियोपैथी, एवं समसामयिक विषयों पर उनके 146 लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं. उनके लेख अफ्रीका के तंजानिया से प्रकाशित होनेवाली पत्रिका में भी प्रकाशित हुए हैं.