ईचागढ़ के स्वाभिमान की रक्षा के लिए हिकिम ने मांगा समर्थन
चांडिल. ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार हिकिम चंद्र महतो ने ईचागढ़ के स्वर्णीम भविष्य और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा है़ श्री महतो शनिवार को शहरबेड़ा, धादकीडीह, बानसा, तुलग्राम, टीकर, बांधडीह, सीतु बाजार समेत विभिन्न गांवों का दौरा किया और मतदाताओं से मिलकर ईचागढ़ के समग्र विकास में सहयोग […]
चांडिल. ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार हिकिम चंद्र महतो ने ईचागढ़ के स्वर्णीम भविष्य और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा है़ श्री महतो शनिवार को शहरबेड़ा, धादकीडीह, बानसा, तुलग्राम, टीकर, बांधडीह, सीतु बाजार समेत विभिन्न गांवों का दौरा किया और मतदाताओं से मिलकर ईचागढ़ के समग्र विकास में सहयोग करने का आह्वान किया़ ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान उन्होंने ईचागढ़ की माटी की लाज रखने और गरीबों के साथ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की़ इसके अलावा रघुनाथपुर के ग्राम प्रधान बैद्यनाथ महतो के नेतृत्व में मुरु, झीमडी समेत विभिन्न गांवों में जनसपंर्क अभियान चलाया गया़ चांडिल पश्चिम के जिला परिषद सदस्य माधव सिंह मानकी के नेतृत्व में भी तनकोचा, छोटा लाखा, बडा लाखा और आस पास के गावों में कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की.