उपविजेता टीम एबीएम का स्वागत
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज वालीबॉल प्रतियोगिता की उपविजेता टीम का शनिवार को कॉलेज में स्वागत किया गया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी ने खिलाडि़यों को बधाई दी. इस अवसर प्राचार्य ने खिलाडि़यों भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. वहीं उपविजेता टीम के […]
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज वालीबॉल प्रतियोगिता की उपविजेता टीम का शनिवार को कॉलेज में स्वागत किया गया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी ने खिलाडि़यों को बधाई दी. इस अवसर प्राचार्य ने खिलाडि़यों भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. वहीं उपविजेता टीम के मैनेजर श्रीनिकेत मिश्र ने टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की. टाटा स्टील आठ विकेट से जीताजमशेदपुर. स्कूल ऑफ क्रिकेट सर्किट हाउस की ओर से आयोजित कॉरपोरेट कप के एक मुकाबले में टाटा स्टील ने इंडसइंड बैंक को आठ विकेट से हराया. इंडसइंट बैंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन बनाये. जयंत ने 26, मिक्की ने 25 और अमृत ने 24 रन बनाये. टाटा स्टील की ओर से अनुज ने तीन विकेट लिये. जवाब में टाटा स्टील की टीम 13.5 ओवर में दो विकेट खोकर मैच जीत लिया. राहुल कुमार ने 61 और राहुल नायर ने 18 बनाये. राहुल कुमार मैन ऑफ द मैच बने. सुष्मिता कुमारी बनी फर्राटा चैंपियनजमशेदपुर. लक्ष्मीनगर मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय का 11वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन एसके सोंथालिाय व विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव सुधीर चौधरी मौजूद थे. कुल 216 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में शिरकत की. प्रतियोगिता के दौरान स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद थे. प्रतियोगिता के सौ मीटर दौड़ में सुष्मिता कुमारी विजेता, दिव्या कुमारी उपविजेता और नैना कुमारी तीसरे स्थान पर रही. वहीं 100 मी बालक वर्ग के दौड़ में आर्यन राज पहले, विजय कुमार दूसरे और राहुल कुमार तीसरे स्थान पर रहे.