22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर कोर्ट के न्याय सदन और सिविल कोर्ट परिसर में लगी नेशनल लोक अदालत

जमशेदपुर: जमशेदपुर कोर्ट के न्याय सदन और सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लगायी गयी नेशनल लोक अदालत में करीब 5,56,264 मामलों का निष्पादन किया गया. इस दौरान 107 विभागों को करीब 56,74,15,377 रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ. लोक अदालत में कुल 22 बेंच लगाये गये […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर कोर्ट के न्याय सदन और सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लगायी गयी नेशनल लोक अदालत में करीब 5,56,264 मामलों का निष्पादन किया गया. इस दौरान 107 विभागों को करीब 56,74,15,377 रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ.

लोक अदालत में कुल 22 बेंच लगाये गये थे. सभी बेंच पर अलग-अलग मामलों का निष्पादन के लिए दंडाधिकारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया था.

उक्त जानकारी पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने दी. नेशनल लोक अदालत में अतिथि के रूप में जिला जज अनंत विजय सिंह, उपायुक्त डॉ.अमिताभ कौशल, एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस मौजूद थे. इस मौके पर दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इसके बाद सभी पदाधिकारियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. इस मौके पर जिला जज एवी सिंह ने बताया कि पुराने मामलों का निष्पादन के लिए लोक अदालत बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है. डीएलएसए के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि नालसा से आदेश पर देशभर में एक साथ सभी जगह लोक अदालत लगायी गयी थी. लोक अदालत में 107 विभागों के मामलों को शामिल करने का आदेश आया था. इस दौरान जुस्को के करीब 41 हजार मामलों का निष्पादन किया गया और यहां से करीब 19 करोड़ रुपये का राजस्व विभाग को प्राप्त हुआ.

22 बेंच, 22 न्यायिक दंडाधिकारी और 52 नॉन ज्यूडिसियल लगे

नेशनल लोक अदालत में कुल 22 बेंच लगाये गये थे. इनमें दो स्पेशल बेंच की व्यवस्था की गयी थी. 22 बेंच पर 22 न्यायिक दंडाधिकारी और 52 नॉन ज्यूडिसियल स्टाफ लगाये गये थे. बेंच की देख-रेख के लिए पीएलबी की ड्यूटी सभी बेंच पर लगायी गयी थी.

स्पेशल बेंच में सभी प्रकार की कंज्यूमर केस एवं सभी प्रकार प्री लेटिगेशन ऑफ पीएलए जैसे मामलों का निष्पादन किया गया. बेंच नंबर तीन और बेंच नंबर 13 से 22 सिविल कोर्ट परिसर में लगाया गया.

लक्ष्य से 5 गुणा ज्यादा मामलों का हुआ निष्पादन

नेशनल लोक अदालत में एक लाख से ज्यादा मामलों का निष्पादन का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन लक्ष्य से पांच गुणा ज्यादा 5,56,264 मामलों का निष्पादन किया गया. डीएलएसए सचिव राजेश कुमार ने बताया कि समय समाप्त होने के बाद भी कई लोगों का आना लगा हुआ था, लेकिन समय समाप्त होने के कारण उनके मामलों का निष्पादन नहीं हो पाया. सचिव ने बताया कि दो अक्तूबर 2014 से 6 दिसंबर 2014 तक के सभी मामलों का निष्पादन लोक अदालत में किया गया. साथ ही क ई विभाग के मामलों का निष्पादन के लिए 25 नवंबर से लगातार बेंच लगाया जा रहा है. उस बेंच पर आये कई केस का निष्पादन के बाद उसे नेशनल लोक अदालत में समाप्त कर दिया गया.

फैमिली कोर्ट के बेंच पर शाम तक लगी रही भीड़

नेशनल लोक अदालत में फैमिली केस वाले मामलों में दिनभर लोगों का आना जाना लगा रहा. शाम करीब पांच बजे तक लोगों की भीड़ लगी रहा. इस बेंच में कुल 261 मामलों का निष्पादन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें