पत्नी और ससुराल से परेशान युवक ने दी जान

जमशेदपुर: सोनारी परदेसी पाड़ा निवासी रवि दीप (27) ने लोहे के पाइप के सहारे फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के पिता हरि दीप ने अपनी बहू मिली दीप पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद सोनारी पुलिस ने मृतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 3:34 AM

जमशेदपुर: सोनारी परदेसी पाड़ा निवासी रवि दीप (27) ने लोहे के पाइप के सहारे फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के पिता हरि दीप ने अपनी बहू मिली दीप पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद सोनारी पुलिस ने मृतक की पत्नी मिली दीप को गिरफ्तार कर लिया है. घटना शनिवार की है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक पेंटर का काम करता था. शादी के बाद से ही वह पत्नी और ससुराल के लोगों से काफ ी परेशान रहता था. घटनास्थल से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें लिखा हुआ है कि उसकी पत्नी उसके साथ कम और अपने मायके में ज्यादा रहती थी. साथ में नहीं रहने के बाद भी उससे खर्चा मांगती थी. खर्चा नहीं देने पर केस कर फंसा देने की धमकी भी देती थी. जिस कारण वह पिछले कई महीने से परेशान रहता था. शनिवार को घर खाली पा कर रवि दीप ने किराये के मकान में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.