विचित्र बच्चे का हुआ जन्म

जमशेदपुर: शहर के मर्सी अस्पताल में शुक्रवार को एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ, जिसका मस्तिष्क और खोपड़ी पूरी तरह से विकसित नहीं हुई थी. बच्चे ने दुनिया में कदम रखने के कुछ समय बाद ही दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के अनुसार वह (ऐनेंसेफ्ली) अभिमस्तिष्कता बीमारी से ग्रसित था. इसकी जानकारी देते हुए मर्सी अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 3:35 AM

जमशेदपुर: शहर के मर्सी अस्पताल में शुक्रवार को एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ, जिसका मस्तिष्क और खोपड़ी पूरी तरह से विकसित नहीं हुई थी. बच्चे ने दुनिया में कदम रखने के कुछ समय बाद ही दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के अनुसार वह (ऐनेंसेफ्ली) अभिमस्तिष्कता बीमारी से ग्रसित था.

इसकी जानकारी देते हुए मर्सी अस्पताल के डॉ एस बनर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि गोविंदपुर निवासी मृत्युंजय सिंह शुक्रवार की सुबह अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर मर्सी अस्पताल पहुंचे. यहां उनकी पत्नी को भरती कर लिया गया. शुक्रवार की दोपहर उनकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे का सिर व खोपड़ी पूरी तरह से विकसित नहीं हुई थी. जन्म के कुछ समय बाद ही बच्चे की मौत हो गयी.

आनुवांशिक बीमारी है

डॉ एस बनर्जी ने बताया कि यह आनुवंशिक बीमारी है. इसके साथ ही गर्भवती महिला में फोलिक एसिड की कमी से बच्चे में यह बीमारी होती है. इस बीमारी से ग्रसित बच्चे के मस्तिष्क और खोपड़ी के कुछ हिस्से सही से विकसित नहीं हो पाते हैं. इससे ग्रसित अधिकतर बच्चों की जन्म के कुछ देर बाद मौत हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version