शिक्षा के लिए आवासीय बनता रहेगा

सरायकेला/आदित्यपुर: एकता विकास मंच द्वारा मंगलवार को अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि कि 1964 खतियान को आधार मान कर स्थानीय नीति तय करना सूबे में रह रहे लोगों के साथ अन्याय है. इसके पश्चात मंच की ओर से राज्यपाल को संबोधित सात सूत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

सरायकेला/आदित्यपुर: एकता विकास मंच द्वारा मंगलवार को अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि कि 1964 खतियान को आधार मान कर स्थानीय नीति तय करना सूबे में रह रहे लोगों के साथ अन्याय है.

इसके पश्चात मंच की ओर से राज्यपाल को संबोधित सात सूत्री मांग पत्र डीसी केएन झा को सौंपा गया. श्री झा ने कहा कि शिक्षा के लिए आवासीय प्रमाण-पत्र का काम नहीं रूकेगा.

मंच द्वारा जाति प्रमाण-पत्र से संबंधित कोर्ट के आदेश का हवाला दिये जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी प्रति प्राप्त कर उस पर विचार किया जायेगा. उन्होंने राज्यपाल को भेजे गये पत्र की प्रति मंच को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस मौके पर मंच अध्यक्ष एके मिश्र, शंभूनाथ सिंह, आनंद बिहारी दुबे, उपेंद्र सिंह, सुरेशधारी, रतन सिंह, पवन पांडेय, शंभू मुखी के अलावा कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version