पंचायतों को मिले 31 लाख

गम्हरिया: प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान कर पंचायत का विकास किये जाने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड को वित्तीय वर्ष 2013-14 की राशि आवंटित कर दी गयी है. शीघ्र ही सभी पंचायतों को विकास राशि आवंटित कर दी जायेगी, ताकि विकास का कार्य शुरू हो सके. प्रखंड मुख्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

गम्हरिया: प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान कर पंचायत का विकास किये जाने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड को वित्तीय वर्ष 2013-14 की राशि आवंटित कर दी गयी है. शीघ्र ही सभी पंचायतों को विकास राशि आवंटित कर दी जायेगी, ताकि विकास का कार्य शुरू हो सके. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख रामदास टुडू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इसकी जानकारी दी गयी.

बीडीओ साधुचरण देवगम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के तहत प्रखंड को कुल 31 लाख 27 हजार नौ सौ 45 रुपये दिये गये हैं. जिसका वितरण 21 पंचायतों में किया जायेगा. सभी पंचायतों को लगभग 1.48 लाख रुपये दिये जायेंगे. बैठक में श्री देवगम के अलावा उपप्रमुख मनोज कुमार महतो समेत विभिन्न पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.

इन कार्यो में लगेगा पैसा
सरकार द्वारा पंचायत को आवंटित राशि का उपयोग पंचायत समिति कार्यालय में आधारभूत संरचना के लिए, स्कूलों में उपस्करण उपलब्ध कराने, मुरूम सड़क व चबूतरा निर्माण समेत आवश्यकतानुसार अन्य विकास कार्यो में किया जायेगा.

डाटा ओपरेटर की होगी बहाली
पंचायतों को कंप्यूटरीकृत करने की योजना बन रही है. इसके लिए पंचायत स्तर पर डाटा ऑपरेटर की बहाली होगी.

Next Article

Exit mobile version