जिसमें है दम मंच देंगे हम का ऑडीशन (फोटो : हैरी.) अच्छी तसवीर है
103 प्रतिभागी ने दिखाया टैलेंट लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एस इंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘जिसमें है दम मंच देंगे हम’ का ऑडीशन रविवार को शुरू हुआ. पहला दिन बिष्टुपुर स्थित होटल हैंगआउट में ऑडीशन चला. इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में 103 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सिंगिंग, डांस और मॉडलिंग में कुल 22 प्रतिभागियों का […]
103 प्रतिभागी ने दिखाया टैलेंट लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एस इंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘जिसमें है दम मंच देंगे हम’ का ऑडीशन रविवार को शुरू हुआ. पहला दिन बिष्टुपुर स्थित होटल हैंगआउट में ऑडीशन चला. इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में 103 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सिंगिंग, डांस और मॉडलिंग में कुल 22 प्रतिभागियों का चयन सेमीफाइनल के लिए किया गया. एलिस लाहिड़ी, कल्याण भौमिक, अरविंद किशोर, अमित कुमार और अरविंद निर्णायक मंडली में शामिल थे. इसका संचालन राहुल ने किया.———————–सेमीफाइनल के लिए चयनित प्रतिभागीसिंगिंग : ईश्वर सोना, शोएब अंसार, अहमद फहीम, सचिन पीटर, नवनीत कौरडांस : अपर्णा मल्लिक, राहुल सोना, कृतिका सिंह, पूर्णिमा पात्रो, अंगना राय, चंद्राणी मुखर्जीमॉडलिंग : अजय कुमार सिंह, निकिता, जसप्रीत कौर, लक्ष्मी कुमारी, सलमान खान, प्रिया कुमारी, हरप्रीत कौर, तौसिफ रजा, आमन सिंह, सतपाल सिंह, ख्याति पांडेय
