सर्दी की वजह से स्कूल टाइमिंग में हुआ बदलाव
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लगातार बढ़ रही सर्दी को देखते हुए सिटी के अधिकतर स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है. संत मेरीज स्कूल प्रबंधन ने रविवार को एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि नौ दिसंबर से स्कूल नयी समय सारणी के अनुसार खुलेगा. संत मेरीज के साथ-साथ डीएवी, […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लगातार बढ़ रही सर्दी को देखते हुए सिटी के अधिकतर स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है. संत मेरीज स्कूल प्रबंधन ने रविवार को एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि नौ दिसंबर से स्कूल नयी समय सारणी के अनुसार खुलेगा. संत मेरीज के साथ-साथ डीएवी, लोयोला, जेएच तारापोर और वेली व्यू स्कूल की तरफ से भी समय सारणी में बदलाव किया है. वेली व्यू स्कूल ने पहले ही समय में परिवर्तन कर दिया है. लेकिन डीएवी, लोयोला में टाइमिंग सोमवार से प्रभावी होगा, जबकि जेएच तारापोर में नयी समय सारणी मंगलवार से प्रभावी होगा. ——–स्कूल- पूर्व का समय- नया समय संत मेरीज इंग्लिश स्कूल- 7.25 से 1.30 बजे तक- 7.55 से 1.30 बजे तक लोयोला स्कूल- 7.30 बजे से 1.35 बजे तक- 7.55 बजे से 1.50 बजे तकडीएवी पब्लिक स्कूल – 7.30 से 1.30 बजे तक- 8.30 से 1.50 बजे तक जेएच तारापोर- 7.25 बजे से 1.30 बजे तक- 8 बजे से 1.50 बजे तक