मौजूदा कमेटी के कार्यों को समाज ने सराहा (उमा शंकर 6, 7)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पंजाबी समाज की वार्षिक आम सभा रविवार को आर्य समाज ताप्ती रोड में हुई. सभा का संचालन विनोद अरोड़ा ने किया. इस दौरान जमशेदपुर पंजाबी समाज की मौजूदा कमेटी को फिर से मौका देने पर सर्वसम्मति बनी. इसके बाद मौजूदा कमेटी को अगले दो साल के लिए काम करने का निर्देश समाज […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पंजाबी समाज की वार्षिक आम सभा रविवार को आर्य समाज ताप्ती रोड में हुई. सभा का संचालन विनोद अरोड़ा ने किया. इस दौरान जमशेदपुर पंजाबी समाज की मौजूदा कमेटी को फिर से मौका देने पर सर्वसम्मति बनी. इसके बाद मौजूदा कमेटी को अगले दो साल के लिए काम करने का निर्देश समाज के लोगों ने जारी किया. आमसभा में मौजूदा कमेटी की ओर से किये जा रहे कार्यों को सराहा गया. आमसभा के मंच पर चेयरमैन प्रेम सहगल, कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश जग्गी, सचिव राजेंद्र सचदेव, कोषाध्यक्ष राजीव तलवार, ज्ञान तनेजा सहित काफी सदस्य उपस्थित थे.स्वागत भाषण में ओम प्रकाश जग्गी ने जनहित में किये गये कायार्ें के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्होंने पटमदा के बामनी स्थित स्कूल और केबुल टाउन की जमीन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मानव सेवा के कायार्ें में पंजाबी समाज कभी पीछे नहीं हटेगा. राजीव तलवार ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. प्रेम सहगल ने पुरानी कमेटी के कायार्ें से संतुष्ट होकर फिर से मौका देने की अपील की. ज्ञान तनेजा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
