शहीद जवानोंं को परिषद ने दी श्रद्धांजलि (7 सेना के नाम से एसाइन है)

जमशेदपुर . पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया. रविवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जुबिली पार्क में परिषद के सदस्यों ने एक बैठक की. इस दौरान विजय दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. भारतीय सैनिकों की शहादत को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 2:02 AM

जमशेदपुर . पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया. रविवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जुबिली पार्क में परिषद के सदस्यों ने एक बैठक की. इस दौरान विजय दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. भारतीय सैनिकों की शहादत को नमन किया गया. इसके बाद वाहन जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाते हुए साकची गोलचक्कर पहुंचे. संगठन महामंत्री वरुण कुमार ने कहा कि भारत सरकार और रक्षामंत्री सभी वैश्विक दवाब भूलकर इस शहादत का बदला लेने की योजना तैयार करे. इस अवसर पर सुशील कुमार सिंह, राजीव रंजन, राजेश पांडेय, पंकज सिंह, विजय कुमार, पीके घोष, रविंद्र कुमार, हरेंदु शर्मा, सिद्धनाथ सिंह, आशुतोष राय, जावेद हुसैन, शिव शंकर चक्रवर्ती, मकबूल आलम, प्रमोद कुमार, बृज किशोर सिंह, दीपक सरदार, पी शंकर, उत्पल सिन्हा, रमेश राय, संतोष ठाकुर, जसबीर सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version