नीलाचंल में यात्रा कर रहे प्यारा सिंह की मौत

जमशेदपुर. नीलाचंल एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे प्यारा सिंह (38) की टाटानगर स्टेशन पहुंचने के क्रम में मौत हो गयी. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्यारा सिंह के साथ सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि वह (प्यारा सिंह) खड़गपुर में धान काटने की मशीन चलाते थे. पिछले कुछ दिनों से वह पीलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 2:02 AM

जमशेदपुर. नीलाचंल एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे प्यारा सिंह (38) की टाटानगर स्टेशन पहुंचने के क्रम में मौत हो गयी. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्यारा सिंह के साथ सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि वह (प्यारा सिंह) खड़गपुर में धान काटने की मशीन चलाते थे. पिछले कुछ दिनों से वह पीलिया से परेशान था. उसके पेशाब के मार्ग में पाइप भी लगी हुई थी. रविवार को वह खड़गपुर से नीलांचल में सवार हुआ. उसके पास पंजाब के फरीदकोट कैंट का टिकट था. वह फरीदकोट के धौनिया गांव में रहनेवाला था. खड़गपुर के बाद उसे कुछ परेशानी महसूस हुई, वह बाथरूम चला गया. जहां उसने पाइप को नोंच कर निकाल दिया, जिसके बाद लगातार रक्तश्राव होने लगा. इसके बाद वह अपनी सीट पर आकर बैठ गया. इस मामले की सूचना टीटीइ को दी गयी. टाटानगर स्टेशन पर ऑन डयूटी स्टेशन मास्टर अजीत राय ने रेलवे की डॉ टारजन को इलाज के लिए बुलाया. प्यारा सिंह को उसके साथियों की मदद से प्लेटफॉर्म नंबर तीन से एक पर लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. सोमवार को उसके शव का अंत्यपरीक्षण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version