बाराद्वारी मंे मेंस पार्लर कर्मी ने फांसी लगायी (फोटो दुबेजी की है)
जमशेदपुर. बाराद्वारी मेन रोड के नजदीक एसबीआइ बिल्डिंग स्थित न्यू सुंदर मेंस पार्लर में वहां के कर्मचारी मो पहमीद उर्फ समीर(27) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह फांसी लगाये जाने की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ लग गयी. घटना की जानकारी मिलने पर सीतारामडेरा पुलिस वहां पहुंची और शव को […]
जमशेदपुर. बाराद्वारी मेन रोड के नजदीक एसबीआइ बिल्डिंग स्थित न्यू सुंदर मेंस पार्लर में वहां के कर्मचारी मो पहमीद उर्फ समीर(27) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह फांसी लगाये जाने की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ लग गयी. घटना की जानकारी मिलने पर सीतारामडेरा पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को समीर के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी मरजी से आत्महत्या करने की बात कहते हुए उसने ऑफिसर से इसके लिए किसी को परेशान नहीं करने और शव को उचित स्थान पर पहुंचा देने का आग्रह किया है. पुलिस के अनुसार चतरा के गिद्धौर निवासी पीहमीद उर्फ समीर छायानगर निवासी दिनेश ठाकुर के घर में रहता था और उन्हीं मेंस पार्लर मंे काम करता था. अक्सर रात को वह पार्लर मंे ही सोया करता था. शनिवार की रात वह पार्लर मंे सोया. सुबह मंे जब पार्लर खोलने दिनेश ठाकुर पहुंचा तो पाइप के सहारे उसे फंदे पर लटके हुए पाया.
