स्टील -ए-थॉन में अहमदाबाद चैंपियन

जमशेदपुर. टाटा स्टील द्वारा बी स्कूल के छात्रों के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित स्टील-ए-थॉन प्रतियोगिता का खिताब आइआइएम अहदाबाद ने अपने नाम किया. आइआइएम शिलांग प्रथम उपविजेता और एसबीआइएम पुणे व एमडीआइ गुड़गांव संयुक्त रुप से दूसरा उपविजेता बना. 14 बिजनेस स्कूल के छात्रों न े इस प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 2:02 AM

जमशेदपुर. टाटा स्टील द्वारा बी स्कूल के छात्रों के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित स्टील-ए-थॉन प्रतियोगिता का खिताब आइआइएम अहदाबाद ने अपने नाम किया. आइआइएम शिलांग प्रथम उपविजेता और एसबीआइएम पुणे व एमडीआइ गुड़गांव संयुक्त रुप से दूसरा उपविजेता बना. 14 बिजनेस स्कूल के छात्रों न े इस प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने व्यवसाय से सबंधित विचार प्रस्तुत किये. विजेता टीम आइआइएम अहमदाबाद के शिवाशीष पति व स्मित चंद्रा को पुरस्कार स्वरुण 2.5 लाख रुपये दिये गये. प्रथम उपविजेता के साकेत हवेलिया, अंशुमन मिश्रा, अपूर्वा शार्म व स्वाति प्रमनानी को 1.5 लाख रुपये का पुरस्कार मिला. दिव्तीय उपविजेता टीम से एमडीआइ गुड़़गांव अनीष केदल्या, जोबिन जैकब, मीनू शशिधरन व निहारिका तनेजा और एसआइबीएम पुणे के छात्र करण जाखड़, अरुण सिंह चड्ढा, अनुज कुमार दत्ता व रुची खरे को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता में 600 सौ टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के ज्यूरी मेंबर में टाटा स्टील के वाइ प्रेसीडेंट (एम एंड एस) पीयूष गुप्ता, वीपी (एचआरएम) सुरेश दत्त त्रिपाठी, चीफ (एचआरएम) दीपा वर्मा, चीफ (बिजनेश एक्सीलेंस एंड न्यू प्रोजेक्ट) देवाशीष चौधरी, चीफ (सीएसआर) बीरेन भुट्टा, इआइसी (ट्यूब) आशीष अनुपम व चीफ (प्रोक्योरमेंट एमआरओ एंड सर्विसेज)स्वस्तिका बसु शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version