खिलौने पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे (करीम सिटी नाम से है फोटो)
संवाददाता, जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज के रोट्रैक्ट क्लब ने गरीब बस्तियों के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का प्रयास किया. क्लब के सदस्यों ने पहले खिलौने का संग्रह किया. 150 खिलौने को मानगो, छाया नगर, गरीब नवाज कॉलोनी के बच्चों के बीच बांटा गया. इसमें सृष्टि, अमर सिंह, अभिषेक, रिंकू, हेमंत, दीपक, शदफ, नवसीन […]
संवाददाता, जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज के रोट्रैक्ट क्लब ने गरीब बस्तियों के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का प्रयास किया. क्लब के सदस्यों ने पहले खिलौने का संग्रह किया. 150 खिलौने को मानगो, छाया नगर, गरीब नवाज कॉलोनी के बच्चों के बीच बांटा गया. इसमें सृष्टि, अमर सिंह, अभिषेक, रिंकू, हेमंत, दीपक, शदफ, नवसीन आदि शामिल थे.