शुभम गुप्ता सिटी टॉपर

जमशेदपुर: करीब 48 घंटे की प्रतीक्षा के बाद मगर निर्धारित तिथि से पांच दिन पूर्व ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जेइइ मेन का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें शहर के करीब 500 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. इनमें कुछ को ऑल इंडिया रैकिंग में बेहतर स्थान मिला है, तो कई को स्टेट और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

जमशेदपुर: करीब 48 घंटे की प्रतीक्षा के बाद मगर निर्धारित तिथि से पांच दिन पूर्व ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जेइइ मेन का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें शहर के करीब 500 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है.

इनमें कुछ को ऑल इंडिया रैकिंग में बेहतर स्थान मिला है, तो कई को स्टेट और कुछ को केटेगरी में अच्छा रैक मिला है. इस तरह मंगलवार की रात यह तय हो गया कि कितने आइआइटी जा रहे हैं और कितने एनआइटी.

जेइइ एडवांस में शहर के करीब 135 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है, वहीं इस परीक्षा में करीब 500 विद्यार्थियों ने औसतन ठीक रैंक हासिल किया है. इससे शहर एक बार पुन: गौरवान्वित हुआ है. गत सात जून को प्रकाशित जेइइ मेन में सर्वाधिक 315 अंकों के साथ सबसे आगे रहे छात्र शुभम को देश भर में 139वां रैंक मिला है. इस तरह इस बार भी सिटी टॉपर हैं.

Next Article

Exit mobile version