गुरु आरती के साथ दो दिवसीय साधना शिविर संपन्न (फोटो हैरी 3 व 4)
500 से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण की दीक्षागुरुजी ने दी गुरु-शिष्य संबंधों की जानकारीजमशेदपुर : सोनारी राममंदिर मैदान में अंतरराष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार की ओर से आयोजित दो दिवसीय गुरु जन्मोत्सव सह साधना शिविर रविवार संध्या समारोह पूर्वक संपन्न हो गया. समारोह के तहत आज प्रात: 11:00 बजे गणेश वंदना के साथ शिविर की शुरुआत […]
500 से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण की दीक्षागुरुजी ने दी गुरु-शिष्य संबंधों की जानकारीजमशेदपुर : सोनारी राममंदिर मैदान में अंतरराष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार की ओर से आयोजित दो दिवसीय गुरु जन्मोत्सव सह साधना शिविर रविवार संध्या समारोह पूर्वक संपन्न हो गया. समारोह के तहत आज प्रात: 11:00 बजे गणेश वंदना के साथ शिविर की शुरुआत हुई, जिसके बाद गुरु पूजन एवं गुरु का निखिल स्तवन आयोजित हुआ. इसके पश्चात गुरु जी के आगमन के बाद आ ान एवं भजनों का कार्यक्रम हुआ. फिर साधना हुई, जबकि गुरुजी ने अपने प्रवचन में गुरु-शिष्य संबंधों पर प्रकाश डाला एवं शिष्टों की व्यक्तिगत समस्याएं सुनीं तथा उनके उपाय बताये. संध्या समय आयोजित दीक्षा कार्यक्रम में गुरुजी ने कम से कम पांच सौ लोगों को दीक्षित किया. इसके बाद विशेष दीक्षा कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें धूमावती साधना, महा धूमावती साधना, बगलामुखी साधना, गुरु जयोत्सव आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया. अंत में गुरु आरती के साथ समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में वाइएन मूर्ति, हरदीप सिंह, अजय कुमार वर्मा, विनय कु सिंह, विश्वनाथ शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, आरके मिश्रा आदि ने अहम भूमिका निभायी.
