कृष्णा हांसदा और शंकर मार्डी बने अध्यक्ष फोटो है ऋषि 17
– अखिल भारतीय आदिवासी महासभा का वनभोजजमशेदपुर. सोनारी स्थित टीसीसी प्रांगण में रविवार को अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की जिला कमेटी की ओर से वनभोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी एवं सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी का गठन किया गया. कार्यक्रम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फागू सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न […]
– अखिल भारतीय आदिवासी महासभा का वनभोजजमशेदपुर. सोनारी स्थित टीसीसी प्रांगण में रविवार को अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की जिला कमेटी की ओर से वनभोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी एवं सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी का गठन किया गया. कार्यक्रम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फागू सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस अवसर पर अन्य अतिथियों में विजय कुजूर, चोनहास खलको, दामू मुंडा, मुचीराय मुंडा, डोमाय मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, विजन कुमार होन होगा मुख्य थे. धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष कृष्णा हांसदा ने दिया.नयी कमेटीपूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी अध्यक्ष : कृष्णा हांसदाउपाध्यक्ष : अमर सिंह, बीरेंद्र समदसंगठन सचिव : चुनाराम बास्के, इंद्रो मुर्मूसह-सचिव : सत्यनारायण मार्डीकोषाध्यक्ष : अमृत तिडूसह-कोषाध्यक्ष : बिलचो लकड़ाकार्यकारिणी सदस्य : ऐरिक लकड़ा, जेपी मुंडा, अनिल लंगुरीसरायकेला-खरसावां जिला कमेटी अध्यक्ष : शंकर मार्डीउपाध्यक्ष : माताल हांसदामहा सचिव : प्रकाश जामुदासह-सचिव : शक्तिपदो हांसदा