चुनाव प्रचार समाप्त, उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत

फोटो: 07 चांडिल 1- मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल झाविमो कार्यकर्ता और 2- भाजपा कार्यकर्ता़प्रतिनिधि, चांडिलतृतीय चरण में होने वाले ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चुनावी शोर रविवार की शाम थम गया़ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों में अपनी-अपनी ताकत झोंक दी. ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में मंगलवार नौ दिसंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 2:02 AM

फोटो: 07 चांडिल 1- मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल झाविमो कार्यकर्ता और 2- भाजपा कार्यकर्ता़प्रतिनिधि, चांडिलतृतीय चरण में होने वाले ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चुनावी शोर रविवार की शाम थम गया़ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों में अपनी-अपनी ताकत झोंक दी. ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में मंगलवार नौ दिसंबर को चुनाव होना है़ प्रचार के अंतिम दिन झामुमो ने जहां मिलन चौक में जनसभा किया, वहीं झाविमो, भाजपा, बसपा ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर अपने पक्ष में हवा बनाने का प्रयास किया़ इसके अलावा ईचागढ़ से चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशियों ने जनसभा कर या गांवों में जाकर मतदाताओं से मुलाकात कर प्रचार की समाप्ति की. रविवार को झाविमो कार्यकर्ताओं ने अपने उम्मीदवार सह निवर्तमान विधायक अरविंद कुमार सिंह के पक्ष में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया वहीं भाजपा ने भी पांचों मंडलों में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर भाजपा उम्मीदवार साधु चरण महतो के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार राम विलास लोहरा के समर्थन में बसपा कार्यकर्ताओं ने भी मोटरसाइकिल रैली निकाल कर मतदाताओं से ईचागढ़ के समग्र विकास के लिए बसपा को विजयी बनाने का आह्वान किया़ इसके अलावा प्रचार के अंतिम दिन चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से मुलाकात कर मतदान करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version