अंतिम दिन भाजपा ने झोंकी ताकत
प्रतिनिधि, चांडिलईचागढ़ में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को भाजपा और आजसू पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी़ अलग-अलग टोलियों में नेताओं ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और भाजपा उम्मीदवार साधु चरण महतो को विजयी बनाने का आह्वान किया़ भाजपा उम्मीदवार साधु चरण महतो ने […]
प्रतिनिधि, चांडिलईचागढ़ में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को भाजपा और आजसू पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी़ अलग-अलग टोलियों में नेताओं ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और भाजपा उम्मीदवार साधु चरण महतो को विजयी बनाने का आह्वान किया़ भाजपा उम्मीदवार साधु चरण महतो ने रविवार को लेटेमदा, मुंडाडीह, बांदावीर, चोगा, आदारडीह, बाबुडीह, ईचागडीह, बाकारकुडी, चानो, सोपादा, डाटम, सिरुम समेत अनेक गांवों का दौरा कर ग्रामीणों के साथ मुलाकात की और ईचागढ़ के विकास के लिए समर्थन करने का अपील की़ इसके अलावा जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को टीकर और देवलटांड़ पंचायत के विभिन्न गावों का दौरा किया और लोगों से ईचागढ़ को अंधेरे से निकाल कर विकास की रोशनी में ले जाने के लिए साधु चरण महतो को विजयी बनाने का आह्वान किया़ वहीं सरायकेला से भाजपा प्रत्याशी रहे गणेश माहली ने लेपाटांड़, डुमटांड़, चिमटिया, आगसिया, देवलटांड़ एवं अनेक गांवों का दौरा किया और साधु चरण महतो को विजयी बनाने की अपील की.
