हेल्थ बुलेटिन – डॉ. प्रवीण पॉल
डॉ. प्रवीण पॉल, डेंटिस्टदांतों की साफ-सफाई का रखें ख्याल मसूड़ों से खून निकलने को मेडिकल टर्म में पिरियोडॉन्टिस कहा जाता है. यह दांतों की अच्छी तरह से सफाई नहीं करने से होता है. यह वैसे लोगों को ज्यादा होता है जो रात को खाना खाने के बाद ब्रश नहीं करते. इसके अलावा डायबटिज के मरीजों […]
डॉ. प्रवीण पॉल, डेंटिस्टदांतों की साफ-सफाई का रखें ख्याल मसूड़ों से खून निकलने को मेडिकल टर्म में पिरियोडॉन्टिस कहा जाता है. यह दांतों की अच्छी तरह से सफाई नहीं करने से होता है. यह वैसे लोगों को ज्यादा होता है जो रात को खाना खाने के बाद ब्रश नहीं करते. इसके अलावा डायबटिज के मरीजों को भी यह समस्या हो सकती है. मुंह में से दुर्गंध आना, मसूड़ों से खून निकलना इसके सामान्य लक्षण हैं. ऐसे लक्षण दिखायी दे तो डेंटिस्ट की सलाह लेनी चाहिए. डायबटिज मरीजों को हर 3 से 6 महीने में डेंटिस्ट से दांतों की सफाई करवानी चाहिए. आम लोगों को भी साल में एक बार जरूर दांत का चेकअप करवा लेना चाहिए. इसके अलावा दिन में दो बार ब्रश और खाना खाने के बाद माउथ वाश करना चाहिए. बीमारी- पिरियोडॉन्टिस लक्षण- मुंह से दुर्गंध आना, मसूड़ों से खून निकलना. उपाय- दिन में दो बार ब्रश करें, डॉक्टर से सलाह लें.