हो भाषा के लिए साइकिल रैली निकालने वाले युवक सम्मानित

जमशेदपुर. हो भाषा के लिए साइकिल रैली निकालने वाले सुरा बिरुली और शांतनु हेंब्रम का रविवार को पुराना सीतारामडेरा स्थित बिरसा मुंडा स्पोर्टिंग क्लब प्रांगण में स्वागत किया गया. कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी युवा महासभा की ओर से किया गया था. क्लब के अध्यक्ष विष्णु बानरा के नेतृत्व में विभिन्न समाज के लोगों ने शॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 2:02 AM

जमशेदपुर. हो भाषा के लिए साइकिल रैली निकालने वाले सुरा बिरुली और शांतनु हेंब्रम का रविवार को पुराना सीतारामडेरा स्थित बिरसा मुंडा स्पोर्टिंग क्लब प्रांगण में स्वागत किया गया. कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी युवा महासभा की ओर से किया गया था. क्लब के अध्यक्ष विष्णु बानरा के नेतृत्व में विभिन्न समाज के लोगों ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया. समारोह में चांदमनी कुंकल, केरा सुंडी, विष्णु पूर्ति, मनोज मेलगांडी, राजेश कांडियन, जतिराम आरदा, दुर्गामनी, मेंजो सामंत, मनीष बलमुचू, मंगल कुदादा, महेंद्र हेंब्रम, रवि सामदा, संजय रविदास, समीर कुमार मिश्रा, औरंगजेब के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version