हेल्थ बुलेटिन 3 असंपादित
डॉ. प्रवीण पॉल, डेंटिस्टमसूड़ों से खून निकले तो हो जाए सतर्कलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मसूड़ों से खून निकलने की बीमारी को मेडिकल टर्म में पिरियोडॉन्टिस भी कहा जाता है. यह बीमारी दांतों की अच्छी तरह से सफाई ना कर पाने के कारण होती है. खासतौर पर ऐसे लोगों को ज्यादा होती है जो रात को खाना खाने […]
डॉ. प्रवीण पॉल, डेंटिस्टमसूड़ों से खून निकले तो हो जाए सतर्कलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मसूड़ों से खून निकलने की बीमारी को मेडिकल टर्म में पिरियोडॉन्टिस भी कहा जाता है. यह बीमारी दांतों की अच्छी तरह से सफाई ना कर पाने के कारण होती है. खासतौर पर ऐसे लोगों को ज्यादा होती है जो रात को खाना खाने के बाद ब्रश नहीं करते. इसके अलावा डायबटिज के मरीजों को, जिन लोगों के मसूड़े के ढ़ांचे में गड़बड़ी होती है उन्हे भी यह बीमारी होने की ज्यादा संभावना रहती है. ऐसे में लोगों को इस बीमारी से खास सावधान रहने की जरुरत है. इस बीमारी के लक्षणों की बात की जाए तो मरीज के मुंह में से दुर्गंध आती है, मसूड़ों में से खून भी निकलता है, नजरअंजाद करने पर दांत भी निकल सकते हैं. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर लोगों को डेंटिस्ट की सलाह लेनी चाहिए. इसके साथ ही डायबटिज के मरीजों को हर 3 से 6 महीनों में डेंटिस्ट से दांतों की सफाई करवानी चाहिए वहीं आम लोगों को साल में एक बार चेकअप करवाना चाहिए. वहीं दिन में दो बार ब्रश और खाना खाने के बाद माउथ माश करना चाहिए. बीमारी- मसूड़ों से खून निकलने की बीमारी को मेडिकल टर्म में पिरियोडॉन्टिस भी कहा जाता है.लक्षण- इस बीमारी के लक्षणों की बात की जाए तो मरीज के मुंह में से दुर्गंध आती है, मसूड़ों में से खून भी निकलता हैउपाय- डायबटिज के मरीजों को हर 3 से 6 महीनों में डेंटिस्ट से दांतों की सफाई करवानी चाहिए वहीं आम लोगों को साल में एक बार चेकअप करवाना चाहिए. वहीं दिन में दो बार ब्रश और खाना खाने के बाद माउथ माश करना चाहिए.
