न्यू इयर रेज्यूलूशन 2 नव वर्ष संकल्प असंपादित

नव वर्ष संकल्प — मेल से खबर हैनाम – विशाल गुप्ता, बारीडीहज्यादा से ज्यादा स्टडी पर करुंगा फोकस लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैं 2015 से यह संकल्प लेता हूं कि मैं ज्यादा से ज्यादा पढ़ायी करुंगा और अपने इग्जाम्स में ज्यादा से ज्यादा नम्बर लाने की कोशिश करुंगा. मैं फिलहाल 12वीं में पढ़ाई कर रहा हूं. ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 2:02 AM

नव वर्ष संकल्प — मेल से खबर हैनाम – विशाल गुप्ता, बारीडीहज्यादा से ज्यादा स्टडी पर करुंगा फोकस लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैं 2015 से यह संकल्प लेता हूं कि मैं ज्यादा से ज्यादा पढ़ायी करुंगा और अपने इग्जाम्स में ज्यादा से ज्यादा नम्बर लाने की कोशिश करुंगा. मैं फिलहाल 12वीं में पढ़ाई कर रहा हूं. ऐसे में फाइनल्स में अच्छा परसेंट लाने के लिए मैं अपना ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई में लगाउंगा और दूसरे एक्टिविटी में कम ध्यान दूंगा. समय बड़ा ही बलवान होता है. इसके साथ ही दूसरे स्टुडेंट्स को भी मैं यह सलाह देना चाहता हूं कि वो भी ज्यादा से ज्यादा अपनी पढ़ायी पर फोकस करें. क्योंकि बारहवीं की पढ़ायी हीं जिंदगी भर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होता है. इसके लिए मैं अभी से ही अपने टाइम को मैनेज कर पढ़ायी पर फोकस कर रहा हूं.