एमजीएम में ब्रेन मलेरिया से मौत

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में रविवार को ब्रेन मलेरिया से जादूगोड़ा के खुदी राम हांसदा की मौत हो गयी. वहीं उसकी पत्नी शांति हांसदा की स्थिति खराब है. वहां के प्रधान ने बताया कि तीन दिनों से हांसदा दंपती की स्थिति ज्यादा खराब थी. पहले दंपती को सदर अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 6:00 AM

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में रविवार को ब्रेन मलेरिया से जादूगोड़ा के खुदी राम हांसदा की मौत हो गयी. वहीं उसकी पत्नी शांति हांसदा की स्थिति खराब है. वहां के प्रधान ने बताया कि तीन दिनों से हांसदा दंपती की स्थिति ज्यादा खराब थी. पहले दंपती को सदर अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने कहा कि इन्हें ब्रेन मलेरिया है.

साथ ही बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाने की सलाह दी. एमजीएम अस्पताल लाने के कुछ घंटे बाद खुदी राम की मौत हो गयी. शांति व उसके बच्चे सहित सात लोगों का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. सरोज टुडू, सुशील बेसरा, आलोक, पामनी, जानित का इलाज बच्च वार्ड में व बसंती नवमी मुंडा का इलाज मेडिकल वार्ड में चल रहा है. वहां के लोगों ने बताया कि मच्छरों के कारण मलेरिया व खराब पानी के कारण जांडिस हो रही है.