मूर्ति व राजशेखर बरखास्त

जमशेदपुर : आंध्रा एसोसिएशन, कदमा में रविवार को हुई एजीएम (वार्षिक आम बैठक) में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केवीरआर मूर्ति और पूर्व महासचिव वाइवी राजशेखर की प्राथमिक सदस्यता से बरखास्तगी पर मुहर लगायी गयी. ढाई घंटे चली एजीएम में 85 वर्ष पुराने एसोसिएशन के संविधान संशोधन, पूर्व अध्यक्ष, महासचिव की बरखास्तगी समेत कुल चार निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 6:01 AM
जमशेदपुर : आंध्रा एसोसिएशन, कदमा में रविवार को हुई एजीएम (वार्षिक आम बैठक) में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केवीरआर मूर्ति और पूर्व महासचिव वाइवी राजशेखर की प्राथमिक सदस्यता से बरखास्तगी पर मुहर लगायी गयी.
ढाई घंटे चली एजीएम में 85 वर्ष पुराने एसोसिएशन के संविधान संशोधन, पूर्व अध्यक्ष, महासचिव की बरखास्तगी समेत कुल चार निर्णय पर सदस्यों ने सहमति दी. एजीएम के उपरांत ट्रस्टी एम भास्कर राव और महासचिव ओएसपी राव ने बताया कि पूर्व कमेटी में कानूनी मामलों में खर्च किये गये 6 लाख रुपये का वाउजर नहीं मिलने पर छह सदस्यीय टीम ने केवीआर को दोषी पाया. इस कारण उन्हें प्राथमिक सदस्यता से बरखास्त करने का निर्णय लिया गया.
कई बार अनुरोध के बाद भी एसोसिएशन की मिनिट्स बुक समेत अन्य दस्तावेज नहीं लौटाने पर पूर्व महासचिव वाइ राजशेखर को बरखास्त करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा एसोसिएशन में आंतरिक विवाद होने पर किसी भी हालत में कोर्ट में नहीं जाने, विवाद या झगड़ा होने की स्थिति में हर मामलों को महासचिव, अध्यक्ष और अंतत: ट्रस्टी क अंतिम फैसला मान्य होने और गत कमेटी द्वारा गलत तरीके से बनाये गये 104 मेंबर को नये सिरे से मेंबरशिप देने का निर्णय लिया गया.
एजीएम में आंध्रा एसोसिएशन के ट्रस्टी टी आदिनारायण राव, एम भास्क र राव, के वेणुगोपाल राव, अध्यक्ष पी भानुमूर्ति, आंध्रा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पीवीटी राव, के श्रीनिवास राव उर्फ शिनू, महासचिव ओएसपी राव,वाइके शर्मा, एम शिवमणि, बापूजी राव वैनडिडक्टा मैडम, वाइ आनंद राव आदि मौजूद थे.
एसोसिएशन में 660 मेंबर, एजीएम में पहुंचे 98
आंध्रा एसोसिएशन में 660 लाइफ मेंबर हैं, लेकिन रविवार को हुई एजीएम में 98 मेंबर मौजूद थे. वहीं विपक्ष ने एजीएम में दस फीसदी (65) मेंबर के मौजूद होने बात कही.

Next Article

Exit mobile version