जाली दस्तावेज दिखा 45.95 लाख निकाले

जमशेदपुर: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की परसुडीह शाखा से जाली दस्तावेज पर 45.95 लाख रुपये की निकासी का मामला सामने आया है. बैंक के ब्रांच मैनेजर ने जांच में पाया कि जाली दस्तावेज के आधार पर बैंक से ऋण लिया गया है. इसके बाद बैंक मैनेजर ने परसुडीह थाने में लिखित शिकायत की है. मैनेजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 9:25 AM

जमशेदपुर: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की परसुडीह शाखा से जाली दस्तावेज पर 45.95 लाख रुपये की निकासी का मामला सामने आया है.

बैंक के ब्रांच मैनेजर ने जांच में पाया कि जाली दस्तावेज के आधार पर बैंक से ऋण लिया गया है. इसके बाद बैंक मैनेजर ने परसुडीह थाने में लिखित शिकायत की है.

मैनेजर के बयान पर परसुडीह थाना में बिष्टुपुर कांट्रैक्टर एरिया स्थित जीके अपार्टमेंट निवासी सह मेसर्स शक्ति कुमार एंड कंपनी के मालिक शक्ति कुमार, न्यू ले आउट सीतारामडेरा निवासी सह मेसर्स फर्नीचर हाउस के मालिक असराज सिंह, मेसर्स सिंह फर्नीचर के मालिक गुरजीत सिंह भाटिया, प्रमथनगर निवासी सह मेसर्स जयमाता दी बिक्स के मालिक संजय सिंह समेत अधिवक्ता मलय सेन, मूल्यांकनकर्ता रांटी इटली रोड एनएस सिंह तथा हडारी बाग के बोड़ाम बाजार निवासी सुशील कुमार दुबे समेत कुल 14 के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ज्ञात हो कि इनके द्वारा ऋण लेने के बाद शाखा प्रबंधक ने क्षेत्रीय कार्यालय के निर्देश के बाद जमा किये दस्तावेज की जांच करायी थी.

Next Article

Exit mobile version