11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में सतीश सिंह और हरिशंकर सिंह समेत 22 चुने गये निर्विरोध

सतीश सिंह और हरिशंकर सिंह समेत 22 चुने गये निर्विरोध

tata workers union election 2021 results, tata workers union election जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में वर्तमान महामंत्री सतीश सिंह और उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह समेत 22 कमेटी मेंबर के उम्मीदवार निर्विरोध हो गये. क्योंकि इन सभी उम्मीदवारों के निर्वाचन क्षेत्रों से एक-एक फॉर्म ही खरीदे गये. सतीश सिंह तीसरी बार निर्विरोध हुए हैं. रविवार को नामांकन फॉर्म की बिक्री की गयी.

इन 22 प्रत्याशियों के निर्वाचन क्षेत्र से दूसरा किसी भी कर्मचारी ने फॉर्म नहीं लिया. ऐसे में ये उम्मीदवार निर्विरोध हो गये. निर्विरोध की सूची जारी करते हुए चुनाव पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने इसकी घोषणा की. पिछले चुनाव में 35 कमेटी मेंबर निर्विरोध हुए थे. इस बार 214 सीट के लिए 521 फॉर्म खरीदे गये.

31 जनवरी को मतदान व मतगणना

31 जनवरी को टाटा स्टील कंपनी परिसर के स्टीलेनियम हॉल में मतदान होगा. उसी दिन शाम 5 बजे के बाद मतगणना होगी. मतगणना के बाद 214 नवनिर्वाचित (22 निर्विरोध समेत) कमेटी सदस्यों की घोषणा की जायेगी. 214 कमेटी सदस्यों में अध्यक्ष, डिप्टी प्रेसिडेंट, महामंत्री समेत 11 पदों के लिए उम्मीदवार नामांकन पत्र भरेंगे जिनके लिए 214 कमेटी सदस्य मतदान करेंगे.

चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर

31 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए तैयारी जोरों से चल रही है. 214 कमेटी सदस्यों के लिए 214 निर्वाचन क्षेत्र बनाये गये हैं. अलग अलग विभाग में सेक्शन के अनुसार कर्मचारी अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे. चुनाव में टाटा स्टील के 11,735 कर्मचारी मतदान करेंगे.

जो हुए निर्विरोध

नाम निर्वाचन विभाग

हरिशंकर सिंह 19 एचबीएफ

संजीव तिवारी 20 आईबीएफ

सुब्रताे सिन्हा 23 आरएमएम

आरए अफरीदी 24 आरएमएम

नर्मदेश्वर कुमार चौधरी 25 आरएमएम

सुनील दास 25 आरएमएम

नागेंद्र सिंह 28 आरएमएम

संजीव कुमार सिंह 33 आरएमएम

शिव शंकर सिंह 43 लैंड मार्केंट इस्टेट

मनोज कुमार तिवारी 45 मेडिकल

संदीप कु. बेहरा 59 सीआरएम

नाम निर्वाचन विभाग

मोहन सिंह 63 एचएसएम

राजीव कु. चौधरी 89 कैपेब्लिटी डेवलपमेंट

जय शंकर सिंह 91 सेफ्टी ओएचएस एंड ऑर्दर

विमल कुमार 104 प्लानिंग फ्लैट प्रोडक्ट

सतीश कुमार सिंह 109 न्यू बार मील

उमेश कुमार 113 इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट

संजीव कुमार पांडेय 114 कॉरपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन

श्याम सुंदर गोप 137 फिल्ड मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल

धनंजय 154 एसटी मील ऑपरेशन (ट्यूब)

ब्रजेश कु. सिंह 155 पीटी मील ऑपरेशन (ट्यूब)

मनोज कुमार मिश्रा 156 पीटी मील ऑपरेशन (ट्यूब)

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें