Jamshedpur news.
शनिदेव भक्त मंडली के तत्वावधान में फुटबॉल मैदान चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें एलकेजी से 10वीं तक के 2200 बच्चों ने भाग लिया. छह वर्गो में बांटे गये 60 बच्चों का चयन कर उन्हें मंडली के स्थापना दिवस 17 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा. बच्चों को प्रमाण पत्र, मेडल व वॉटर बॉटल प्रदान किये गये. इस अवसर पर संस्थापक एसके अली, अधिवक्ता सुनील कुमार स्वाइ, उपाध्यक्ष पंकज कुमार रामा, सुधीर कुमार नायक, आशीष दे, आशीष बनर्जी, अजय मंडल, आशुतोष प्रधान, अमित कुमार, अतुल मुखर्जी, कैलाश नाथ मंडल, दीपक कुमार महतो, गौरांगो धर, मिलन बेरा, मिलन कांति संतरा, देव प्रकाश गोराई, नरेश कुमार टुडू, बिंदु भूषण सिंह, सितांगशु डे, सुदीप कुमार महतो, आयुष्मान गर्ग, जयदेव बनर्जी, सुबीर घोषाल, राजीव कुमार मोदक, तपन कुमार पात्रा, विष्णु दास, महेश्वर नंदी, मानिक गोराई, अरविंद गुप्ता, अरविंद बारीक, नीतू शर्मा, संगीता प्रधान, अंजली झिंगरण, बेबी दत्ता, दीपा दत्ता, सायन सिद्धा विश्वास, तुलसी कुमारी, रीना देवी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है