जमशेदपुर: ग्रेजुएट कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ कनकलता द्वारा इस पद से इस्तीफा दे दिये जाने के दौरान की कुछ गतिविधियों को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय में पहले उन्हें दो दिन पूर्व के डेट में त्याग पत्र देने को कहा गया.
ऐसा कर दिये जाने के बाद उन्हें पुन: सेम डेट (02 जुलाई 2013) में त्याग पत्र लिखने को कहा गया. इसकी वजह वह समझ नहीं सकीं. बावजूद उन्हें जैसा कहा गया, उन्होंने किया और त्यागपत्र देकर लौट आयीं. बुधवार को वह विश्वविद्यालय के आदेशानुसार प्रभार सौंपने के लिए कॉलेज में बैठी रहीं.
आज या कल पदभार लेंगी डॉ शुक्ल
डॉ उषा शुक्ल बुधवार को प्रभार ग्रहण करने के लिए ग्रेजुएट कॉलेज नहीं पहुंचीं. उन्होंने बताया कि सैलरी आ गयी है. दूसरी ओर, एबीएम कॉलेज का प्रभार सौंपने पर भी विचार चल रहा है. इस वजह से वह बुधवार को प्रभार नहीं ले सकेंगी. अत: इस कार्य से निबटने के बाद गुरुवार या शुक्रवार को प्रभार ग्रहण करेंगी.
कारण स्पष्ट नहीं
विश्वविद्यालय में त्यागपत्र देने से पूर्व डॉ कनक लता ने कुलसचिव से तबादले का निर्णय लिये जाने का कारण जानना चाहा. उन्होंने बताया कि कुलसचिव ने इस निर्णय की वजह स्पष्ट नहीं की. केवल इतना बताया कि सिर्फ इधर से उधर करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है, जबकि सिंडिकेट मीटिंग में लिये गये निर्णय में तबादले की वजह कॉलेज में हंगामा होना बताया गया है.