नौकरियों के पीछे नहीं भागें..
जमशेदपुर: यदि आप दक्ष हैं, कोई अच्छा आइडिया है, तो उसे मूर्त रूप देने में अपनी ऊर्जा लगाएं. नौकरियों के पीछे न भागें, बल्कि अपनी उन्नत सोच की बदौलत आइडिया विकसित करें और स्वयं का रोजगार खड़ा करें. यह बात बुधवार को एक्सएलआरआइ के लर्निग सेंटर में वक्ताओं ने कही. वे संस्थान में सामाजिक उद्यमिता […]
जमशेदपुर: यदि आप दक्ष हैं, कोई अच्छा आइडिया है, तो उसे मूर्त रूप देने में अपनी ऊर्जा लगाएं. नौकरियों के पीछे न भागें, बल्कि अपनी उन्नत सोच की बदौलत आइडिया विकसित करें और स्वयं का रोजगार खड़ा करें.
यह बात बुधवार को एक्सएलआरआइ के लर्निग सेंटर में वक्ताओं ने कही. वे संस्थान में सामाजिक उद्यमिता पर आधारित एक सेमिनार में विद्यार्थियों व प्रबुद्ध जनों के बीच अपने अनुभव बांट रहे थे. इनमें एलएमवी व्हील्स के प्रबंध निदेशक नवीन कृष्णा, पूनम एनर्जी के विनय जाजू, व मीनाक्षी थे. उन्होंने बताया कि अपना उद्यम शुरू करने के साथ ही कई बार चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. अत: इसके लिए हमेशा तैयार रहें. सफलता जरूर मिलेगी.
नौकरी छोड़ कर भी सफल उद्यमी बना जा सकता है, लेकिन इसे छोड़ने के पीछे कोई ठोस वजह होनी चाहिए और आगे काम करने का संकल्प. इस दौरान यदि कोई समस्या आती है, तो दूसरों के भरोसे छोड़ने की बजाय खुद ही करें. इससे बेहतर परिणाम मिलेगा. सेमिनार में एक्सएलआरआइ के प्रो प्रबल, प्रो मधुकर व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्रएं उपस्थित थे.