जमशेदपुर: बुधवार को मानीकुई चांडिल के बीच गुड्स ट्रेन और टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस के बीच टक्कर होते-होते बची. इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
इधर, इस मामले में चक्रधरपुर रेल प्रशासन ने मानीकुई स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड को बुकअप (पूछताछ के लिए बुलाया) किया गया है. घटना के कारण ट्रेन एक घंटे लेट हुई. वहीं दूसरी ओर गुड्स ट्रेन का इंजन बदलकर सुरक्षित मूवमेंट कराया गया.
क्या है घटना
बुधवार सुबह सवा नौ बजे मानीकुई हॉल्ट के समीप के टाटा -दानापुर सुपर एक्सप्रेस खड़ी थी. इसी ट्रैक पर एक किलोमीटर आगे एक गुड्स ट्रेन दुर्गापुर की ओर माल लेकर जा रही थी, लेकिन मानीकुई चांडिल के बीच सिगAल संख्या एस-8 के समीप खड़ी गुड्स ट्रेन पीछे की ओर अचानक आने लगी. एक समय ऐसा लगा कि उक्त गुड्स ट्रेन की टक्कर मानीकुई हॉल्ट पर रुकी टाटा दानापुर सुपर ट्रेन से टक्कर हो जायेगी. लेकिन, टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस के ड्राइवर ने सामने से गुड्स ट्रेन को आते देख मानीकुई हॉल्ट से पीछे की ओर कुनकी हॉल्ट तक दूसरे ट्रैक से सुरक्षित मूवमेंट कराया गया. वहीं रेल प्रशासन ने गुड्स ट्रेन के इंजन खराब होने और गुड्स ट्रेन के पीछे दौड़ने की घटना से इनकार किया है. गुड्स ट्रेन को दूसरा इंजन भेजकर मूवमेंट कराने की बात कही है.
मानीकुई चांडिल के समीप गुड्स ट्रेन का इंजन खराब हो गया था. उक्त लाइन में एक किलोमीटर पीछे टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस खड़ी थी. चूंकि गुड्स ट्रेन के लिए पीछे की ओर से दूसरा इंजन नहीं जा सकता था और चांडिल में दूसरा इंजन नहीं था. इस कारण टाटा दानापुर सुपर को कुनकी स्टेशन तक वापस लाकर दूसरे लाइन से सुरक्षित मूवमेंट कराया गया.
-अशोक अग्रवाला, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर डिवीजन.