शिक्षक व कर्मचारी बायोमेट्रिक सिस्टम से बनायेंगे हाजिरी

जमशेदपुर: जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) और जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालय के बाद अब उच्च विद्यालयों में भी बायोमेट्रिक सिस्टम लगायी जायेगी. विद्यालयों में यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा. पहले चरण में जिले के 15 विद्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने की योजना है, जिनका चयन कर लिया गया है. विद्यालयों में यह सिस्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:36 AM

जमशेदपुर: जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) और जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालय के बाद अब उच्च विद्यालयों में भी बायोमेट्रिक सिस्टम लगायी जायेगी. विद्यालयों में यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा. पहले चरण में जिले के 15 विद्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने की योजना है, जिनका चयन कर लिया गया है.

विद्यालयों में यह सिस्टम लगने के बाद शिक्षक व कर्मचारी बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करायेंगे. इसके लिए डीइओ मुकेश कुमार शर्मा ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापकों को बायोमेट्रिक मशीन प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव सौपने का निर्देश दिया है.

इन विद्यालयों में लगेगी बायोमेट्रिक मशीन

जमशेदपुर उवि, जमशेदपुर / राजकीय उवि, बिरसानगर / माइकल जॉन उवि, गोलमुरी / कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जमशेदपुर / बहरागोड़ा उवि / मनोहरलाल उवि, चाकुलिया / नरसिंहगढ़ उवि, धालभूमगढ़ / प्रोजेक्ट उवि, आस्थाकोवाली / मारवाड़ी हिंदी उवि, घाटशिला / मिलन विथि उवि, ज्वालकाटा / कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, चाकुलिया / शिवलाल उवि, मुसाबनी / आदिवासी उवि, बोड़ाम / विद्या निकेतन उवि, हल्दीपोखर / एसएस उवि, पटमदा

Next Article

Exit mobile version