विग स्कूल के छात्र की मौत, प्रेमिका हिरासत में

जमशेदपुर: गोविंदपुर के तीनतल्ला निवासी आशीष रंजन उर्फ नीलू (17) का शव पुलिस ने गुरुवार की सुबह गदड़ा रेलवे केबिन के पास से बरामद किया. नीलू के मुंह व गर्दन पर गंभीर चोट के निशान हैं. वह गोविंदपुर विग इंगलिश स्कूल में प्लस टू का छात्र था. मृतक की मां कंचन देवी ने प्रेम संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 7:47 AM

जमशेदपुर: गोविंदपुर के तीनतल्ला निवासी आशीष रंजन उर्फ नीलू (17) का शव पुलिस ने गुरुवार की सुबह गदड़ा रेलवे केबिन के पास से बरामद किया. नीलू के मुंह व गर्दन पर गंभीर चोट के निशान हैं. वह गोविंदपुर विग इंगलिश स्कूल में प्लस टू का छात्र था. मृतक की मां कंचन देवी ने प्रेम संबंध में नीलू की हत्या करने का अरोप प्रेमिका और उसके परिवार पर लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस नीलू की प्रेमिका व उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने प्रेमिका के पास से हिंदी और अंगरेजी में लिखा लव लेटर बरामद किया है.

प्रेमिका गोविंदपुर सरकारी हाट बाजार के पास रहती है. वह विवेक विद्यालय में प्लस वन की छात्र है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इधर, नीलू की प्रेमिका के मुताबिक हत्या से उसका कोई लेना देना नहीं है. कहा : नीलू की हत्या के बारे में सोच भी नहीं सकती. वहीं प्रेमिका की मां के मुताबिक नीलू की हत्या के बाद उन्हें पता चला कि उनकी बेटी और नीलू का प्रेम संबंध था. गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने रेल लाइन पर शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी.

नीलू के पिता अनिमेष कुमार सिन्हा (एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड हैं) ने बताया कि उनका बेटा बुधवार की रात आठ बजे घर से आलू खरीदने के लिए निकला था. रात नौ बजे तक घर नहीं लौटने पर उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया. उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला.

इसके बाद देर रात तक नीलू के घर नहीं लौटने पर परिवारवालों ने गोविंदपुर थाने में लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज करायी. नीलू परिवार का बड़ा बेटा था, उसका एक छोटा भाई भी है.

सॉरी-सॉरी..अब मेरे से तुम्हारा कोई संबंध नहीं है

पुलिस ने नीलू की पैंट के पॉकेट से लव लेटर बरामद किया है. लेटर दो पन्‍नों का है. एक पन्‍ने में सिर्फ सॉरी-सॉरी शब्द लिखा था. अंत में लिखा हुआ था कि अब मेरे से तुम्हारा कोई संबंध नहीं है. मेरे घरवाले तुमसे बात करने को हमेशा मना कर रहे हैं. दूसरे पन्‍ने में नीलू की प्रेमिका ने अपने प्यार को समाप्त करने और कुछ यादों का उल्लेख किया था. पुलिस ने लेटर जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक नीलू की प्रेमिका ने अंतिम लेटर लिखा था. दोनों ने एक-दूसरे को कई लव लेटर लिखे थे.

Next Article

Exit mobile version