तीन दिन तक आसमान में छाये रहेंगे बादल
जमशेदपुर: कश्मीर-पाकिस्तान में चक्रवात के कारण राज्य व मध्यप्रदेश के ऊपर वायुमंडल में हवा का दबाव निम्न हुआ है. इस कारण हवा बंगाल की खाड़ी से ऊपर से गुजर रही है, जिसने मौसम का मिजाज बदल दिया है. आगामी तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहने की संभावना है. अगले तीन दिन तक […]
जमशेदपुर: कश्मीर-पाकिस्तान में चक्रवात के कारण राज्य व मध्यप्रदेश के ऊपर वायुमंडल में हवा का दबाव निम्न हुआ है. इस कारण हवा बंगाल की खाड़ी से ऊपर से गुजर रही है, जिसने मौसम का मिजाज बदल दिया है. आगामी तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहने की संभावना है.
अगले तीन दिन तक बादल छाये रहने के साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है. इस कारण अधिकतम यानी दिन के तापमान में कमी आयेगी और अपेक्षाकृत अधिक ठंड महसूस होगी. वहीं न्यूनतम यानी रात का तापमान सामान्यत: 11.0 डिग्री सेल्सियस या इसके आसपास रहने की संभावना है.
शुक्रवार को अधिकतम तापमान लुढ़क कर करीब 4.0 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बादल व हल्की धूप के बीच अधिकतम तापमान 24.0 और न्यूनतम 12.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.