गालूडीह/ जमशेदपुर: गालूडीह थाना क्षेत्र के सालबनी मधु होटल के पास जमशेदपुर से घाटशिला की ओर जा रही कार (जेएच 01 टीसी/0474) ने खड़े ट्रक (सीजी 04 जेए/2372) में ठोकर मार दी, जिससे कार में सवार छह छात्र घायल हो गये. घायलों में तीन छात्र व तीन छात्रएं हैं. इनमें से दो करीम सिटी कॉलेज और अन्य एनएसआइबीएम के स्टूडेंट हैं.
इनमें से चार के हाथ-पैर टूटे हैं. घटना शुक्रवार को दिन के तीन बजे के बाद की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की गति काफी तेज थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. घायलों को टीएमएच में भरती कराया गया है. सभी जमशेदपुर के रहनेवाले हैं. एक छात्र शुभम की स्थिति गंभीर है. उसे देर रात तक वेंटिलेटर पर रखा गया था. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कार में शराब की बोतलें थीं और कुछ छात्र नशे में थे.
पिकनिक की बात कह घर से निकली थीं छात्राएं
सिदगोड़ा स्थित 10 नंबर बस्ती में रहनेवाली छात्राओं के परिजनों ने बताया कि सभी घर से पिकनिक जाने की बात कह निकली थीं. किसी ने जुबिली पार्क, तो किसी ने डिमना लेक में पिकनिक मनाने की बात कही थी. दो बजे दिन में सभी कार पर सवार होकर घाटशिला की ओर रवाना हुए. इसी क्रम में सालबनी मधु होटल के पास खड़े ट्रक से कार टकरा गयी, जिससे कार में सवार सभी घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा ट्रक में फंस गया. घायलों में 10 नंबर बस्ती की दो छात्र, बारीडीह बस्ती की एक छात्र, डिमना हिल व्यू कॉलोनी का अनमोल किशोर, उसका भाई शुभम वर्मा व बारीडीह का शुभाशीष कुंडू शामिल है. शुभम व अनमोल करीम सिटी कॉलेज में बी-कॉम के छात्र हैं. अन्य सभी एनएसआइबीएम में बीसीए के स्टूडेंट हैं. शुभम के सिर में गंभीर चोट आयी है.
ग्रामीणों ने बाहर निकाला : दुर्घटना के बाद कार में सवार लोग बचाने के लिए चिल्लाने लगे. आवाज सुन कर गांव के लोग पहुंचे और सभी को बाहर निकाला. कोई भी घायल बात करने की स्थिति में नहीं था. घायलों को एंबुलेंस से टीएमएच ले जाया गया. इधर एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर घायलों के परिजन भी टीएमएच पहुंचे. वे घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता रहे थे. कार के मालिक के बारे में पूछे जाने पर छात्रों के परिजनों ने कुछ भी बताने से इनकार किया. सूचना है कि कार 10 नंबर बस्ती से ले जायी गयी थी.