चांडिल थाना से जमानत पर छूटे सपा प्रत्याशी (दुबेजी का फोटो है गाड़ीवाला)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर ईचागढ़ विधानसभा चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सीताराम सोनार की टाटा सफारी गाड़ी (जेएच-05-एक्यू- 357) से पुलिस ने 50 हजार रुपये और प्रचार सामग्री जब्त की. पुलिस ने सीताराम सोनार को हिरासत में लेते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल थाना प्रभारी […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर ईचागढ़ विधानसभा चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सीताराम सोनार की टाटा सफारी गाड़ी (जेएच-05-एक्यू- 357) से पुलिस ने 50 हजार रुपये और प्रचार सामग्री जब्त की. पुलिस ने सीताराम सोनार को हिरासत में लेते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सोमवार की रात उन्हें सूचना मिली कि सपा प्रत्याशी सीताराम सोनार अपने पक्ष में मतदान के लिए पैसे बांट रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी विमल कुमार और एसडीओ नंद किशोर गुप्ता के साथ वे छापामारी करने पहुंचे. पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो उसमें से पचास हजार रुपये बरामद हुए. इसके अलावा गाड़ी में रखी काफी प्रचार सामग्री जब्त की गयी. प्रत्याशी और गाड़ी को थाना लाया गया. सीताराम सोनार पैसों के बारे में कोई साफ उतर नहीं दे पाये, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर पैसे और गाड़ी को जब्त कर लिया गया. उनके खिलाफ दायर मामला जमानतीय होने के कारण उन्हें थाना से जमानत प्रदान कर दी गयी.