उनकी मेहनत का फल जनता देगी : सविता महतो (फोटो होगा दुबेजी )

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर ईचागढ़ विधान सभा से झामुमो प्रत्याशी सह शहीद सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो ने मंगलवार को मतदान के दौरान दिन भर विधान सभा में सक्रिय रही. उन्होंने कई बूथों का दौरा किया. मतदान समाप्त होने के बाद चांडिल में प्रभात खबर से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी जीत को सुनिश्चित बताया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 6:02 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर ईचागढ़ विधान सभा से झामुमो प्रत्याशी सह शहीद सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो ने मंगलवार को मतदान के दौरान दिन भर विधान सभा में सक्रिय रही. उन्होंने कई बूथों का दौरा किया. मतदान समाप्त होने के बाद चांडिल में प्रभात खबर से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी जीत को सुनिश्चित बताया. सविता ने कहा कि उन्होंने मेहनत में कोई कमी नहीं की, जनता इसका फल उन्हें जरूर देगी. उन्होंने कहा कि उनका परिवार आंदोलनकारियों का रहा है. शहीद निर्मल महतो और उनके पति स्व. सुधीर महतो और परिवार के अन्य सदस्यों ने झारखंड की सेवा की और अपने प्राणों की आहूति दी. परिवार के लोग पिछले कई वषोर्ें से चुनाव की सक्रिय राजनीति कर रहे थे और वे घर से ही राजनीति के क्षेत्र की जानकारी हासिल करती थी. नेताजी (सुधीर महतो) के नहीं रहने के बाद वे पहली बार चुनाव मैदान में उतरी. उन्होंने विधान सभा के सभी बूथों का दौरा, हर प्रखंड का दौरा किया. सभी से मिली. जिस क्षेत्र में गयी, वहां के लोगों ने उन्हें आपार प्यार व समर्थन दिया. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और उनके भाई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लगातार ईचागढ़ पर ध्यान रखा, उनके समर्थन में काफी सभाएं की.

Next Article

Exit mobile version