यूनीसेफ की ओर से वीमेंस कॉलेज में चाइल्ड रिपोर्टर का वार्षिक मिलन समारोह
बच्चे बनेंगे चाइल्ड राइट्स एंबेसडर फोटो यूनिसेफ नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर वर्ष 2015 से हर स्कूल में चाइल्ड राइट्स एंबेसडर का चयन किया जायेगा. एंबेसडर बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों भी उनके अधिकारों के बारे में बतायेंगे. यह जानकारी यूनिसेफ की ओर से मंगलवार को जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में चाइल्ड रिपोर्टर के वार्षिक […]
बच्चे बनेंगे चाइल्ड राइट्स एंबेसडर फोटो यूनिसेफ नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर वर्ष 2015 से हर स्कूल में चाइल्ड राइट्स एंबेसडर का चयन किया जायेगा. एंबेसडर बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों भी उनके अधिकारों के बारे में बतायेंगे. यह जानकारी यूनिसेफ की ओर से मंगलवार को जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में चाइल्ड रिपोर्टर के वार्षिक मिलन समारोह के दौरान दी गयी. प्रसार भारती दे रहा है सहयोग यूनिसेफ की कम्यूनिकेशन ऑफिसर मोइरा दावा ने कहा कि यूनिसेफ की ओर से प्रसार भारती के सहयोग से कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसके तहत चाइल्ड रिपोर्टर गीता तंतुबाई और आरती शर्मा की कहानी सभी को बतायी जा रही है. ये दोनों छात्राएं पहले काफी शर्मीली थी, लेकिन आज सैकड़ों लोगों को संबोधित कर रही हैं. बाल विवाह के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही हैं. कार्यक्रम के दौरान आदर्श सेवा संस्थान की अध्यक्ष प्रभा जायसवाल, तरुण, संजय, अरूप, चंदन के साथ-साथ घाटशिला, मूसाबनी, धालभूमगढ़ और जमशेदपुर के कई छात्र-छात्राएं समेत करीब 70 शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे.
