पूर्व सैनिक 14 को मनायेंगे विजय दिवस (9सेना)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से रविवार (14 दिसंबर) को साकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल के सभागार में विजय दिवस मनाया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को जुबिली पार्क में हुई बैठक में सदस्यों को जिम्मेवारियां बांटी गयी. इस संबंध में संगठन महामंत्री वरुण कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 6:02 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से रविवार (14 दिसंबर) को साकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल के सभागार में विजय दिवस मनाया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को जुबिली पार्क में हुई बैठक में सदस्यों को जिम्मेवारियां बांटी गयी. इस संबंध में संगठन महामंत्री वरुण कुमार ने बताया कि स्वागाध्यक्ष ब्रिगेडियर सीएस वैद्यनाथन, विशेष आमंत्रित एपी आर नायर, संयोजक सुशील कुमार सिंह, कार्यक्रम क्रियान्वयन बृज किशोर सिंह,राजेश पांडेय, अतिथि सत्कार राजीव रंजन, जावेद हुसैन, सुरक्षा/वाहन में जसवीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, लाइट-साउंड में अजय सिंह, उत्पल सिन्हा, विजय संदेश आमंत्रण में अभय सिंह, अनुपम शर्मा, मंच सज्जा-बैठक में अवधेश कुमार, ललन सिंह, स्मृति चिन्ह उपहार में हरंेदु शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, कोष प्रमुख तापस मजूमदार, शिव शंकर चक्रवर्ती, सांस्कृतिक कार्यक्रम उमेश शर्मा, दीपक सरकार, मीडिया प्रभारी सतनाम सिंह, समन्वय प्रभारी राजीव कुमार, तारकेश्वर मल्ल को जिम्मेदारी प्रदान की गयी है.

Next Article

Exit mobile version